Chhattisgarh
नल से आ रहा लाल पानी, लोगों के लिए बना खतरा
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ स्थित अबूझमाड़ इलाके में नलों से लाल रंग का पानी निकल रहा है। लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा। जिसका लोगो के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। लंबे समय से शिकायतों के बावजूद कोई अभी तक कोई हल नहीं नीकला है। बीएसपी प्रबंधन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया है। मांइस से आयरन युक्त पानी की आपूर्ति बताई जा रही है। लोग बीमार हो रहे हैं लेकिन मेडिकल कैंप तक नहीं लगाए गए। हर दिन स्थिति बिगड़ रही है, लेकिन प्रशासन की चुप्पी बरकरार है। पानी जीवन है लेकिन यहां जीवन को ही खतरा बन गया है। अब जरूरत है युद्धस्तर पर शुद्ध जल आपूर्ति की। वरना ये संकट एक बड़े जनस्वास्थ्य आपदा में बदल सकता है।
