Chhattisgarh
शहर की शान कहलाने वाली दलपत सागर पर अब लग रहे गाद

जगदलपुर। जिले में स्थित दलपत सागर, जो कभी शहर की शान था, अब वही शहर की शान गंदगी से जूझ रहा है। जलकुंभी और गाद ने इस ऐतिहासिक जलस्रोत को लगभग निगल लिया है। सिर्फ ऊपर-ऊपर सजावट से तस्वीरें तो सुंदर बनती हैं, लेकिन समाधान नहीं मिलता। विशेषज्ञों ने कहा है कि तालाब की पूरी गाद हटाना जरूरी है। हर साल सिर्फ सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों खर्च होते हैं, लेकिन जमीनी काम न होने के कारण स्थिति जस की तस है। यदि अब भी गंभीरता नहीं दिखाई गई तो ये जलस्रोत खत्म हो सकता है। जनता अब रिपोर्ट नहीं, परिणाम चाहती है। प्रशासन ने मौका मुआयना किया है, अब काम धरातल पर दिखना चाहिए।
