ChhattisgarhCrime

पाक्सो एक्ट के आरोपी शिक्षक की बहाली पर बवाल

Share

बिलासपुर। छात्राओं से दुर्व्यवहार करने वाले निलंबित शिक्षक को बहाल कर दिया गया। इसकी शिकायत पर जांच करने दो डीईओ और एक बीईओ की टीम डीईओ ऑफिस टीम पहुंची। उन्होंने वहां पहुंच कर बयान लिए। .गौरतलब है कि तखतपुर ब्लॉक के प्राथमिक शाला, खुडियाडीह में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी अशोक कुर्रे पर दो बच्चियों ने बैडटच का आरोप लगाया था। उसकी जांच के बाद तखतपुर बीईओ की रिपोर्ट पर तत्कालीन डीईओ अनिल तिवारी ने निलंबित किया था। उसके साथ ही पुलिस में उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कराया गया था । जांच पूरा होने के पहले ही डीईओ ने शिक्षक को बहाल कर दिया था। इस मामले में तत्कालीन डीईओ अनिल तिवारी और तखतपुर बीईओ कमलेश्वर बैरागी के खिलाफ शिकायत की गई थी।
जांच के लिए जांजगीर डीईओ अश्विन भारद्वाज, मुंगेली डीईओ सीके धृतलहरे और पाली के बीईओ साहू जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे। जहां तखतपुर बीईओ बैरागी का बयान दर्ज किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button