ChhattisgarhCrime

आरोपी ने गवाह को दी धमकी, पिता-पुत्र ने उतारा मौत के घाट

Share

दुर्ग। भिलाई सिटी के कैम्प 2 में फिर एक बार हत्या के मामले पर नजर डाला गया है। दरअसल जमानत पर जेल से छूटकर आए आरोपी ने उसके खिलाफ गवाही देने वाले गवाह को धमकाने के लिए पहुंच गया तो पिता और पुत्र ने मिलकर आरोपी की हत्या कर दी। धमकाने पहुंचे आरोपी सोनू और पुत्र के बीच आपस में हाथापाई हुई और फिर पिता-पुत्र ने चाकू से हमला कर सोनू रेड्डी की हत्या कर दी। पुलिस ने इस पूरे मामले पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल सोनू बाबू रेड्डी छावनी के श्याम नगर कैंप 2 का रहने वाला है, जो पिछले 5 साल से हत्या के मामले में जेल में बंद था। जगन की हत्या के मामले में साल 2020 में सोनू रेडी के घर के सामने रहने वाले सुधाकर मोहरे की पत्नी इस केस में गवाही दी थी। वहीं सोनू और धन्ना मोहरे पहले अवैध शराब का कारोबार करते थे, लेकिन दोनों के बीच विवाद हो गया था। वहीं हत्या के बाद सोनू जेल चला गया और धन्ना अकेले कारोबार करने लगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button