स्कूलों में छात्रों से कराया जा रहा था मजदूरी, वीडियो हुआ वायरल

जांजगीर-चांपा। चांपा से मामला सामने आया है जहां, बम्हनीडीह ब्लॉक में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला डभराखुर्द में बच्चों से मजदूरी कराया जाता है। यह मामला तब उजागर हुआ जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल के प्रधान पाठक पीतांबर कुर्रे बच्चों से रेत, गिट्टी और सीमेंट मिलवाने का काम करवा रहे हैं। बच्चों से पढ़ाई की जगह भारी कार्य करवाते हुए यह दृश्य सामने आने के बाद इलाके में गुस्सा और आक्रोश फैल गया। इस मामले को जिले के कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज ने प्रधान पाठक पीतांबर कुर्रे के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी किया है। नोटिस के जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, बच्चों से मजदूरी कराने वाले प्रधान पाठक पर अभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
