Chhattisgarh 
 एनएमडीसी स्कूलों में क्यों हो रहा फीस विवाद

सुकमा। जिले में एनएमडीसी संचालित स्कूलों में हो रहा फीस विवाद पर नजर डाला गया है। सामान्य वर्ग से 65 रुपये प्रति परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है, जबकि बीपीएल वर्ग को छूट दी गई है। इस असमानता को लेकर अभिभावक नाराज़ हैं। उन्होंने इसे भेदभावपूर्ण और अनुचित बताया है। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खस्ताहाल सड़कों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। गड्ढों से भरे राजमार्गों पर पैदल मार्च निकालकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सड़कें जानलेवा बन चुकी हैं। उन्होंने तत्काल मरम्मत की मांग की है। प्रशासन ने जांच के बाद मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया है।
 
 





