Chhattisgarh

बारिश के कहर से सड़कों का हाल बेहाल, पुतला रखकर किया प्रदर्शन

Share

जगदलपुर। बस्तर में हो रही भयंकर बारिश का कहर निरंतर जारी है इस भयंकर बारिश ने शहर की सड़कों की हाल बेहाल के रखा है। गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य सड़कों तक जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों के कारण कई दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। दुर्घटनाओं से बचाव और जिम्मेदारों का ध्यान खींचने के लिए स्थानीय लोगों ने एक अनोखा प्रदर्शन किया। इसको लेकर जब नगर निगम अधिकारियों से सवाल किया गया तो उनका जवाब था कि सरकार बने ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। जल्द ही सभी सड़कों की मरम्मत और व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। हालांकि बारिश से पहले ही नगर निगम ने दावा किया था कि इस बार नागरिकों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी, लेकिन हालात तस्वीरें खुद बयां कर रही हैं। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में खराब सड़कों के खिलाफ अलग-अलग तरह के प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button