ChhattisgarhCrime

शराब पीने से मना करने पर ढाबा संचालक पर हमला

Share

बिलासपुर। न्यायधानी से मामले पर नजर डाला गया है, रायपुर रोड में स्थित एक ढाबा में बीती रात शराब का सेवन करने से मना करने पर युवकों ने मिलकर ढाबा संचालक की पिटाई कर दी। यह घटना श्री गुरुनानक फैमिली की है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें असमाजिक तत्वों द्वारा गुंडागर्दी करते देखा जा सकता है। घटना की शिकायत पर चकरभाठा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, 17 अगस्त को असामाजिक तत्व अंकित तिवारी अपने साथियों के साथ ढाबे में शराब पीने पहुंचा था। वेटर द्वारा शराब पीने से मना करने पर वह नाराज हो गया। इसके बाद 18 अगस्त को अंकित तिवारी अपने दोस्त छोटू कश्यप व अन्य साथियों के साथ दोबारा ढाबे पहुंचा और संचालक के साथ मारपीट कर दी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button