ब्लेड से 21 बार वार कर काट ली नस, पढ़े पूरी खबर

कोरबा। जिले से एक खबर सामने आयी है जहां एक युवती ने खुद को आत्मघात पहुंचा लिया। शहर के मिशन रोड स्थित श्याम मंदिर के पास युवती ने कॉल पर बातचीत करने के बाद अपनी हाथ की नसे काट ली। एटीएम के बाहर खड़े होकर युवती खाफी देर तक मोबाइल पर बातचीत करते हुए इधर-उधर घूम रही थी। अचनाक उसने पास रखे ब्लेड को निकालकर हाथ पर लगभग 21 बार वार किए, जिसके पश्चात् वह बेहोश होकर गिर गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है। यहां एक युवती श्याम मंदिर के पास एटीएम पर थी। युवती काफी समय से मोबाइल में बात करते हुए इधर-उधर घूम रही थी। अचानक से उसे गुस्सा आया और उसने ब्लैड लेकर अपने दाएं हाथ में एक नहीं बल्कि 21 बार वार करते हुए हाथ की नस काटने की कोशिश की। इसके बाद लड़की बेहोश होकर गिर पड़ी। राहगीरों की 112 को सूचना दी, जिसके बाद युवती को अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है।
