मैक कालेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह : डिजिटल देश, स्वच्छ सोच

रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज में 15 अगस्त को 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का विषय ’’डिजिटल देश, स्वच्छ सोच’’ रखा गया जो आधुनिक भारत के विकास और स्वच्छता के प्रति जागरूकता को दर्शाता है। समारोह का शुभारंभ छात्रों के मैदान में एकत्र होने के साथ हुआ, जिसके पश्चात् अतिथियों एवं ट्रस्टीज का स्वागत रोवर रेंजर टीम द्वारा किया गया । इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत माता की पूजा किया गया। इसके पश्चात् ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान गया गया। काॅलेज प्रांगण में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया जिससे वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीएसआईडीसी के चेयरमेन राजीव अग्रवाल उपस्थित रहें एवं काॅलेज चेयरमेन रमेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमेन राजेश अग्रवाल, सचिव श्रीमती सरिता अग्रवाल, काॅलेज की प्राचार्य डाॅ. जासमीन जोशी, उप-प्राचार्य डाॅ. श्वेता तिवारी, एडमिनिस्ट्रेटर शिंवागी मिश्रा उपस्थित रहें। इसके उपरांत छात्रों द्वारा मार्च पास्ट एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाॅं दी गईं, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और वीडियों प्रजेंटेशन प्रमुख रहे। रोवर रेंजर टीम, जेसीआई एवं अन्य विद्यार्थियों की भागीदारी ने आयोजन में ऊर्जा और अनुशासन का परिचय दिया। मुख्य अतिथि राजीव अग्रवाल जी कहा 15 अगस्त केवल एक तिथि नहीं, बल्कि यह हमारे देश की आजादी, आत्मगौरव और बलिदान की कहानी है। यह दिन हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और संघर्ष की याद दिलाता है। आज के युवा ही आने वाले भारत के निर्माता हैं।
चेयरमेन रमेश अग्रवाल ने कहा स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के लिए गर्व का दिन है। यह अवसर हमें हमारे शहीदों के बलिदान को याद करने और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देता है। मैं सभी विद्यार्थियों से यही कहना चाहता हूॅं कि वे मेहनत, ईमानदारी और देशभक्ति से जीवन में आगे बढ़ें।
पूर्व-चेयरमेन राजेश अग्रवाल ने कहा इस ऐतिहासिक दिन पर हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि हम देश के विकास में अपना योगदान देंगे। आज के युवा ही नये भारत के निर्माता एवं राष्ट्र निर्माण की नींव है।
काॅलेज की सेक्रेटरी श्रीमती सरिता अग्रवाल ने कहा 15 अगस्त हमें याद दिलाता है कि आजादी कितने संघर्ष से मिली है। हमें अपने छात्रों को ऐसा वातावरण देना है जहाॅं वे ज्ञान के साथ अच्छे नागरिक भी बन सकें।
काॅलेज की प्राचार्य ड़ाॅ जासमीन जोशी ने कहा यह दिन सिर्फ तिरंगा फहराने का नहीं, बल्कि आत्मचिंतन करने का भी है कि हम अपने कर्तव्यों को कितनी ईमानदारी से निभा रहे हैं। मैं छात्रों से आग्रह करती हूॅ कि पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियोें को भी समझें।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान, पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर काॅलेज के सभी संकाय सदस्य, कार्मचारीगण एवं छात्र-छात्राए बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल भारत की स्वतंत्रता की स्मृति को ताजा करता है, बल्कि नवभारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित भी करता है।
