ChhattisgarhCrime

चॉक्लेट का लालच देकर चाकू से किया वार, बच्चे ने किसी तरह बचाई अपनी जान

Share

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में 13 साल के बच्चे पर उसके मुंहबोले मामा ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। उसने मासूम पर एक या दो बार नहीं बल्कि 10 बार वार कर किया। जिससे वो लहूलुहान हो गया। खून से लथपथ बच्चे ने दिमाग से काम लिया और मरने का नाटक कर अपनी जान बचाई। फिर बचाओ-बचाओ की आवाज लगाकर मदद मांगी।
आवाज सुनकर युवकों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, उन्हें बच्चे ने बताया कि, उसके परिचित का मुंहबोला मामा उसे चॉकलेट खिलाने के बहाने बाइक पर बैठा कर ले गया था। अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया।
घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है। खून से लथपथ बच्चे ने मरने का नाटक कर अपनी जान बचाई। दरअसल लिमतरा निवासी सूर्यांश बरगाह (13) पिता महेश बरगाह स्कूली छात्र है। रविवार की दोपहर सूर्यांश अपने दोस्त के साथ खेल रहा था। उसी समय उसके परिचित का मामा आया। उसे चॉकलेट और बिस्किट देने के बहाने बुलाकर अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया।
गतौरा के बटाही पुल के पास ले जाकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से सूर्यांश घबरा गया और खून से लथपथ घायल हो गया। इस दौरान हमलावर उसे मरा समझकर झाड़ियों में फेंक कर भाग गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button