नशे की हालत में युवक ने नदी में लगाई छलांग, डॉक्टर ने किया मृत घोषित

दुर्ग। जिले के महमरा एनीकट पर एक युवक ‘हर हर महादेव’ बोलकर शिवनाथ नदी में छलांग लगा दिया। युवक नशे में धुत था और लम्बे समय तक ड्रामा करने के पश्चात् उसने अचानक ये कदम उठा लिया। उसकी जान बचाने के लिए एनिकट पर मौजूद मछुआरों और पुलिस कांस्टेबलों ने भी नदी में छलांग लगा दी। काफी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक यवुक ने अपना दम तोड़ लिया था। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, घटना रविवार शाम की है। एनिकट पर लोग घूमने के लिए पहुंचे हुए थे। इसी दौरान शाम करीब 4 बजे शंकर नगर बुद्ध बिहार गली निवासी आकाश ताम्रकार (32) नशे की हालत में एनीकट पर नदी की तरफ रेलिंग पकड़कर खड़ा हुआ था। घाट पर मौजूद लोगों ने लगातार उसे वहां से बाहर सुरक्षित जगह पर आने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माना और अचानक उसने दोनों हाथ जोड़कर “हर-हर महादेव” का नारा लगाया और नदी में उल्टा कूद गया। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
