ChhattisgarhCrime

ड्यूटी के दौरान लापरवाही: आरोपी फरार, दो आरक्षक सस्पेंड

Share

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर स्थित कोनी थाने से बलात्कार का मामला सामने आया था जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन अब आरोपी के फरार होने का मामला सामने आया है जिसे एसएसपी रजनेश सिंह ने ध्यान में रखते हुए उन्होंने कड़ा एक्शन लिया है। ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने पर आरक्षक शंकर जगत और प्रदीप पाव को सस्पेंड कर दिया गया है। सरकंडा क्षेत्र के मोपका गार्डन सिटी निवासी स्वरित सिंह को गुरुवार को कोनी पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था। शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजे स्वरित सिंह ने हथकड़ी खिसकाकर पुलिसकर्मियों को चकमा दे दिया और थाने से भाग निकला। इस घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया।
आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने शहर के सभी थानों को सतर्क कर दिया। कोनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक बालेश्वर तिवारी की शिकायत पर स्वरित सिंह के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button