Uncategorized

16 लाख नकदी के साथ 19 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

Share

गरियाबंद। आज डीवीएस मेंबर दीपक मंडावी समेत 19 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें दो पुरुष और दो महिला नक्सली शामिल हैं। समर्पित नक्सलियों में दीपक मंडावी, कैलाश, रानिता और सुजाता शामिल हैं। यह सभी धमतरी-गरियाबंद नुआपड़ा डिवीजन कमेटी में साल 2013 से सक्रिय थे। गौरतलब है कि जनवरी में केंद्रीय समिति सदस्य जयराम उर्फ ​​चलपथी सहित 16 नक्सली ढेर किए जाने के कारण नक्सली संगठन में टूट नजर आ रही है। गरियाबंद मुख्यालय में आज रायपुर रेंज आईजी अमरेंद्र मिश्रा, आईजी नक्सल ऑपरेशन अंकित गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
आत्मसमर्पण करने वालों में डीवीसीएम दीपक उर्फ भीमा मंडावी, प्रोटेक्शन टीम के कैलाश उर्फ भीमा भोगाम, एरिया कमेटी सदस्य रानिता उर्फ पायकी और एरिया कमेटी सदस्य सुजीता उर्फ उरें कारम शामिल हैं। इन पर कुल 19 लाख रुपये का इनाम घोषित था। दीपक मंडावी का 8 लाख रुपये, कैलाश और रानिता का 5-5 लाख रुपये और सुजीता का 1 लाख रुपये इनामी है।
आत्मसमर्पण करने वालों की निशानदेही पर 16 लाख रुपये नकद, 31 जिंदा कारतूस, दो खाली मैगजीन, डेटोनेटर, 8 बीजीएल, 12 बोर राउंड, और नक्सली साहित्य बरामद किया गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button