ChhattisgarhCrime
बाथरूम का बहाना बना मासूम को सुरक्षाकर्मी को सौंप महिला हुई फरार
जगदलपुर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में एक महिला ने अपने नवजात को बाथरूम जाने का बहाना बनाकर सुरक्षाकर्मी के हवाले कर फरार हो गई। काफी इंतेजार के बाद भी जब महिला नहीं लौटी तो इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। नवजात को एनआईसीयू में भर्ती कराया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश में जुटी है। दो महिलाएं एक बड़े बच्चे और नवजात के साथ अस्पताल पहुंचीं थी। इनमें से एक महिला ने पहले वार्ड की स्थिति देखी और फिर गायनिक वार्ड के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी को बच्ची को सौंप दी। महिला ने बाथरूम का बहाना बना कर निकल गई।
यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें दोनों महिलाएं अस्पताल से बाहर जाती दिखाई दे रही हैं।
