Chhattisgarh

दो शिक्षिकाओं की दोस्ती दुश्मनी में हुई तब्दील

Share

बिलासपुर। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जेपी विहार में एक शिक्षिका के घर हुई मारपीट और तोड़फोड़ की घटना ने नया मोड़ ले लिया है। दरअसल मामला दो सहकर्मी शिक्षिकाओं का है जहां ओहले दोनों शिक्षिकाओं में दोस्ती से शुरू होती है, लेकिन इसी के साथ अब उनकी दोस्ती गहरी दुश्मनी में तब्दील हो गयी है। जिस दंपत्ति पर पहले हमला हुआ था, उनकी शिकायत पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की। उल्टा आरोपी पक्ष से जवाब लेने गए पीड़ित पति और उसके साथियों पर ही कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया। अब जमानत मिलने के बाद पीड़ित दंपत्ति ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, मामला दो सहकर्मी शिक्षिकाओं के आपसी विवाद से जुड़ा है। जेपी विहार निवासी मीनाक्षी शर्मा और सिरगिट्टी क्षेत्र के सूर्या विहार निवासी नेहा पांडेय दोनों चकरभाठा क्षेत्र के एक ही स्कूल में कार्यरत हैं। शुरू में दोनों परिवारों का आना-जाना था, लेकिन मीनाक्षी के पति मुकेश शर्मा को पत्नी की नेहा के साथ अधिक नजदीकी पसंद नहीं थी। इस वजह से मीनाक्षी ने नेहा से दूरी बनाना शुरू किया।
बताया जा रहा है कि जब नेहा ने वजह पूछी तो मीनाक्षी ने साफ कहा कि पति को यह दोस्ती मंजूर नहीं है। इससे नाराज होकर नेहा ने अपने पति सोनू प्रकाश को पूरी बात बताई। आरोप है कि इसके बाद 10 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे नेहा और उसका पति मीनाक्षी शर्मा के घर पहुंचे और विवाद के दौरान मीनाक्षी के पति मुकेश पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई पत्नी और बच्चों से भी धक्कामुक्की हुई। पड़ोसियों के हस्तक्षेप के बाद दोनों भाग निकले।इस घटना की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button