ChhattisgarhCrime

दो दिनों तक करता रहा दुष्कर्म, मामला आया सामने

Share

जशपुर। जिले से मामला सामने आया है। जहां नाबालिग का अपहरण कर लगातार दो दिनों तक बलात्कार करता रहा। आरोपी ने नाबालिग का अपहरण कर उसे जंगल ले गया। जहां 2 दिन तक हैवान ने जबरन दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामला पंडरापाठ चौकी क्षेत्र का है। ASP अनिल कुमार सोनी ने बताया कि पूरी घटना पंडरापाठ चौकी क्षेत्र का है। जहां आरोपी मनदीप राम ने 10 अगस्त को एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था। इसके बाद अपने साथ जबरदस्ती जंगल ले गया और 2 दिन तक रखा। आरोपी ने नाबालिग पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
पीड़ित परिवार ने 12 अगस्त को चौकी में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने BNS की धाराओं के साथ ही पॉक्सो एक्ट की धारा 5 और 6 के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी मनदीप राम को उसके घर से हिरासत में ले लिया और आरोपी के चंगुल से पीड़िता को छुड़ाया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button