एक्स गर्लफ्रेंड के पति को ठिकाने लगाने के लिए रची साजिश हुई नाकाम

खैरागढ़। छुईखदान-गंडई जिले की यह घटना में नज़र डाला गया जहां एक युवक ने एक्स गर्लफ्रेंड के पति को बम से उड़ाने के लिए घर के होम थिएटर स्पीकर में बम फिट कर दिया। होम थिएटर को एक्स गर्लफ्रेंड के पति के एड्रेस पर डिलीवरी भी करा दिया। प्लग-इन करते ही स्पीकर में जोरदार धमाका होता। यह मामला गंडई थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि मास्टरमाइंड का नाम विनय वर्मा है, जो ITI का स्टूडेंट है। एक्स गर्लफ्रेंड के पति को बम से उड़ाने की साजिश में 7 शामिल थे। गंडई पुलिस ने शनिवार को मास्टरमाइंड सहित 7 आरोपी गिरफ्तार किया है।
दरअसल, 16 अगस्त को मानपुर निवासी अफसार खान के पास एक पार्सल पहुंचा। बाहर से वह बिल्कुल नया होम थिएटर लग रहा था, लेकिन उसे उठाते ही अफसार को शक हुआ। स्पीकर असामान्य रूप से भारी था और पावर पिन टूटा हुआ दिख रहा था।
इसके बाद उसने सावधानी से स्पीकर खोला, तो अंदर जिलेटिन की छड़ें और तारों से जुड़ा डेटोनेटर निकला। उसने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को सील कर दिया।
