HTPS में करंट की चपेट में आने से एक की मौत, एक घायल

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 7 अगस्त को एक भयावह हादसा हो गया। दरअसल Hasdeo Thermal Power Station में करंट की चपेट में आने 2 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें एक की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। शुक्रवार को रायपुर के अस्पताल में कर्मचारी ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने मुआवजे और नौकरी की मांग की है। यह घटना दर्री थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, एचटीपीएस में जीमैक्स कंपनी को क्लीनिंग और टाइटनेस का काम ठेके पर दिया गया था। यार्ड में काम करने के ठेकाकर्मी सुरेंद्र साहू (25) लाइव ब्रेकर की चपेट में आ गया, उसे बचाने के चक्कर में इंजीनियर आकाश कुजूर भी झुलस गया। इस हादसे के बाद दोनों को रायपुर के कालड़ा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 15 अगस्त की सुबह सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया। जो कि अयोध्यापुरी दर्री का रहने वाला था। जिसके बाद परिजनों ने मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर हंगामा किया।
