पिता ने शिकायत दर्ज कराई, बेटा निकला चोर

गरियाबंद। जिले में स्थित बोरसी गांव में घर में सोने-चांदी के जेवरात की चोरी के मामले में नजर डाला गया है। दरअसल एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी। दर्ज शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने पता लगाया कि चोरी किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा नहीं बल्कि पीड़ित के बेटे ने ही की है। आरोपी का नाम हुलस साहू है जिसे गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा आरोपी से चोरी का सामान भी जब्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त 2025 को ग्राम बोरसी निवासी टीकूराम साहू ने फिंगेश्वर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह, उसकी पत्नी, पुत्र और बहू सुबह 9:30 बजे खेत काम करने गए थे। करीब 11:00 बजे एक पड़ोसी ने फोन कर जानकारी दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है।
टीकूराम साहू जब घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा है और दीवान में रखे पेटी व आलमारी से सोने-चांदी के कीमती जेवरात और नगदी रकम गायब है। चोरी किए गए सामान में चांदी का करधन, सांटी, पैरपट्टी, ऐंठी सहित कुल 2,17,000 रुपये के आभूषण और 3,000 रुपये नकद शामिल थे।
