
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज से बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करेंगे। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में जन-जागरुकता के लिए राहुल गांधी सासाराम से यह यात्रा शुरू करेंगे। आज वे औरंगाबाद में रात्रि विश्राम करेंगे। 16 दिनों की इस यात्रा का समापन एक सितंबर को पटना में एक रैली के साथ होगा। ‘वोट अधिकार यात्रा’ बिहार के 25 जिलों से होकर गुजरेगी। इसमें 20, 25 और 31 अगस्त को अवकाश रहेगा। राहुल की वोट अधिकार यात्रा का इंडिया ब्लॉक ने समर्थन किया है। इस यात्रा के दौरान राहुल के साथ तेजस्वी यादव और लेफ्ट पार्टियों के नेता भी शामिल होंगे।
