Chhattisgarh

एन्जॉय करने गए फ्रेंड सर्कल, मौत के मुहँ में जा गिरा युवक

Share

कांकेर। जिले में स्थित मलांजकुड़ुम जलप्रपात में दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। दरअसल वाटरफॉल से एक युवक पैर फिसल गया और वह मौत के मुहँ में जा गिरा। हादसे में उसकी तत्काल मौत हो गई। मृतक अपने दोस्तों के साथ यहां घुमने के लिए आया था।
बताया जा रहा है कि, रायपुर से गोपाल चंद्राकर और उसके 5 दोस्तों शनिवार को मलांजकुड़ुम वाटरफॉल पहुंचे थे। इसी दौरान गोपाल डेंजर जोन में चला गया और चिकने पत्थर में पैर फिसलने से नीचे गिर पड़ा। युवक के दोस्तों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन अंधेरा होने के कारण रात में रेस्क्यू नहीं हो सका। रविवार सुबह नगर सेना और गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू कर युवक का शव बरामद किया।
गौरतलब है कि मलांजकुड़ुम जलप्रपात में हर साल हादसे होते आ रहे हैं, लेकिन पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस इंतजाम अब तक नहीं किए गए हैं। 2022 में भी यहां दो युवकों की मौत हो चुकी थी। लगातार हो रहे हादसों ने पर्यटन स्थलों की बदइंतजामी और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button