ChhattisgarhCrime
मछली पकड़ने गया युवक की नदी में डूबने से मौत

बिलासपुर। लावर गांव के पास अरपा नदी में आज युवक की मिली। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान नकुल केंवट के रूप में हुई है। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला गया। युवक नकुल केवट आज गांव लावर के पास अरपी नदी में मछली पकड़ने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान युवक नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई।
युवक की लाश नदी में मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। मृतक के सिर पर खून लगा हुआ था। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
