ChhattisgarhMiscellaneous
अंजलि यादव एमबीबीएस के लिए चयनित, गांव में हर्ष का माहौल

हरदीबाजार। पाली ब्लॉक के ग्राम नेवसा की कुमारी अंजली यादव का चयन शासकीय गवर्नमेंट कॉलेज बिलासपुर में एमबीबीएस के लिए हुआ है।
अंजली ग्राम नेवसा के पूर्व उपसरपंच शिवलाल यादव की सुपुत्री हैं। उसकी इस उपलब्धि से परिवार, गांव और क्षेत्र के लोगों में खुशी और उत्साह है।
अंजली शुरू से ही डॉक्टर बनने का सपना देखती थी। उसने कड़ी मेहनत से इसे हासिल किया है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद, शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने अंजली को शुभकामनाये देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
