International

पाकिस्तान मे आतंकियों ने बरपाया कहर, 15 लोगों की मौत, 9 आतंकवादी ढेर

Share

Terrorist attack in pakistan : भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्टरी माना जाता है। लेकिन अब ये ही आतंकवादी ‘भस्मासुर’ बन गए हैं। पाकिस्तान अपने द्वारा पाले गए इन्हीं आतंकवादियों से घिर गया है। ताजा घटनाक्रम के तहत पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 15 लोगों की मौत की खबर है।

यह हमला पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान में हुआ है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत, साथ ही ईरान के पड़ोसी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में दो दशकों से अधिक समय से बलूच राष्ट्रवादियों का विद्रोह जारी है। सरकार उग्रवाद को ख़त्म करने का दावा करती है, लेकिन प्रांत में हिंसा जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने तीन समन्वित हमले किए, जिनमें 4 अधिकारी और 2 नागरिक मारे गए। इस दौरान गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें 9 आतंकवादी ढेर हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तीन हमलों में से एक हमला उच्च सुरक्षा वाली जेल पर भी किया गया। उन्होंने बताया कि ये हमले सोमवार को प्रांतीय राजधानी क्वेटा से करीब 70 किलोमीटर दूर माच शहर में हुए। (Terrorist attack in pakistan)

मंगलवार रात ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स’ (आईएसपीआर) की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 29 और 30 जनवरी की रात को, आत्मघाती हमलावरों सहित कई आतंकवादियों ने बलूचिस्तान में माच और कोलपुर परिसरों पर हमला किया। विज्ञप्ति के अनुसार, हमलों का कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। इस दौरान हुई गोलीबारी में नौ आतंकवादी मारे गए और तीन घायल हो गए जिन्हें सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया। (Terrorist attack in pakistan)

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button