ChhattisgarhCrime

सुसाइड करने वाले 12 की बची जान, 3 पहुंचे भगवान के पास

Share

गरियाबंद। जिले के इंदागांव से फिर एक बार आत्महत्या का मामला सामने आया है। युवक ने घर में चल रहे पारिवारिक कलेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी गांव में तीन महीने पहले 20 दिन में 15 लोगों ने सुसाइड करने की कोशिश की थी परन्तु 12 बचे और 3 की मौत हो गयी। वहीं हालात की गंभीरता को देखते हुए रायपुर से एक्सपर्ट्स की टीम जांच के लिए गांव पहुंची थी। जानकारी के मुताबिक, युवक की लाश घर से कुछ दूर एक खेत में बने झोपडी में फंदे पर लटकता मिला। बताया जा रहा कि खेत मृतक के मामा का है। मृतक की पहचान इंदागांव के पुजारी पारा निवासी 35 वर्षीय रॉबिन ध्रुव के रूप में हुई है। वह आज सुबह अपने घर से निकला था। ममेरा परिवार के लोग जब आज खेत पहुंचे तो लारी में फंदा बना कर लटका हुआ था।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। शव को बरामद पर पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की 15 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन दोनों उसे कोई बच्चा नहीं है। माता-पिता दोनों स्वर्गवास हो गए हैं। वह मजदूरी करता था। युवक के सुसाइड की वजह पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। फिलाहाल पुलिस मामले की जांच में जुटे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button