मासूम ने जहरीले करैत को काटा, बच्ची सुरक्षित सांप की मौत

जगदलपुर। जिले के परपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोयेनार में चौका देने वाली खबर सामने आयी है। जहां 9 महीने की मासूम जिसका नाम मानवी कश्यप है मासूम ने ऐसा कारनामा कर किया, जिसे सुनकर गांव वालों की आंखे खुली की खुली रह गयी। बच्ची ने घर में खेलते-खेलते जहरीले सांप को पकड़कर अपने दांतों से चबा डाला। वार इतना तेज था कि कुछ ही पलों में सांप ने दम तोड़ दिया। हैरानी की बात है कि इस घटना में बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है। दरअसल, 13 अगस्त को घर में खेल रही मानवी की मां दीपिका की तबियत खराब थी, जबकि बाकी परिवार खेत में काम कर रहा थे। मां ने बच्ची को कमरे में खेलने के लिए छोड़ दिया। तभी दरवाजे के पीछे छुपा एक जहरीला करैत सांप रेंग रहा था। मानवी ने उसे खिलौना समझकर पकड़ लिया और काटना शुरू कर दिया।
बच्ची के दांतों के वार इतने तेज थे कि कुछ ही पलों में सांप ने दम तोड़ दिया। जब मां ने यह नजारा देखा तो घबराकर तुरंत परिजनों को बुलाया। परिवार बच्ची को फौरन मेकाज अस्पताल ले गया। डॉक्टरों की 24 घंटे की निगरानी के बाद मानवी पूरी तरह सुरक्षित पाई गई और अगले दिन छुट्टी दे दी गई। गांव में अब मानवी को लोग प्यार से नन्ही शेरनी कहकर पुकार रहे हैं, जिसने बिना डरे करैत जैसे खतरनाक सांप का सामना किया और जीत गई।
