ChhattisgarhMiscellaneous

HC ने मेन्टल हॉस्पिटल में अव्यवस्था पर जताई नाराजगी

Share

बिलासपुर। सेंदरी स्थित इस प्रदेश के एकमात्र मेंटल हॉस्पिटल में अव्यवस्था पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। बीते दिनों हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट कमिश्नर राहुल ऋषि और हिमांशु पांडेय की जांच रिपोर्ट में डॉक्टरों के देर से आने, स्टाफ की कमी, खराब हाइजीन और अपर्याप्त सुविधाओं का उल्लेख किया गया है। कोर्ट ने अगली सुनवाई में पूरी रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। निगरानी के बावजूद व्यवस्था नहीं सुधरी है। यह गलत बात है।
स्वास्थ्य सचिव के साथ कोर्ट कमिश्नर एडवोकेट हिमांशु पांडे और एडवोकेट ऋषि राहुल सोनी ने अस्पताल का दौरा किया था। निरीक्षण में मेंटल हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड और जरूरी जांच सुविधाओं का अभाव है। इसका असर मरीजों पर पड़ रहा है। डॉक्टर और स्टाफ रोजाना मात्र एक से डेढ़ घंटे ही अस्पताल में रहते हैं, जबकि उन्हें सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मौजूद रहना चाहिए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button