ChhattisgarhMiscellaneous

शिक्षकों की कमी से परेशान छात्रों ने किया चक्काजाम, बीईओ के आश्वासन किया ख़त्म

Share

कोरबा। पसान स्थित आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों की कमी से परेशान छात्रों ने मुख्यमार्ग जाम कर दिया। इसके कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाइश दी लेकिन छात्र अड़े रहे आखिर में बीईओ के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म किया। पसान के आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय में शिक्षकों की कमी है। अध्यनरत 142 छात्रों के पीछे केवल 4 टीचर हैं। गणित और अंग्रेजी के शिक्षक ही नहीं हैं। इस समस्या को लेकर छात्रों ने कलेक्टर और डीईओ से शिकायत की थी। परन्तु कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण छात्र-छात्राएं सड़क पर उतर गए। बीईओ ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से 24 अगस्त तक दोनों विषय के शिक्षकों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button