ChhattisgarhCrime

मुर्गा भात और महुआ शराब से तीन लोगों की हुई मौत

Share

कोरबा। रजगामाल चौकी के कोरकोमा गांव में मुर्गा-भात खाने और शराब पीने के बाद अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। बीते दिनों इलाज के दौरान राजाराम 52 की भी मौत हो गई थी। इससे पहले दो और लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में रजमीन बाई 62 और जेल सिंह 27 शामिल है।

31 जुलाई को एक पूजा के बाद परोसे गए मुर्गा-भात और महुआ शराब का सेवन रजमीन बाई, जेल सिंह, राजाराम, राजकुमार 58 और चमेली बाई 48 ने किया था। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। इस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान रजमीन और जेल सिंह की मौत हो गई। मंगलवार को राजाराम की मौत हो गई । अभी राजकुमार और चमेली बाई का उपचार जारी है।

मृतक राजाराम की पत्नी शिवा बाई ने कहा कि उनके पति की मौत मुर्गा-भात से नहीं, बल्कि जहरीली शराब पीने से हुई है। उन्होंने दावा किया कि जेल सिंह ने मुर्गा-भात खाया ही नहीं था, केवल शराब पी थी, जिससे उसकी मौत हुई।

परिजनों ने कहा कि पुलिस जहरीली शराब के पहलू को नजरअंदाज कर रही है। इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। सही जांच से ही जहरीली शराब के रैकेट का खुलासा हो सकता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button