ChhattisgarhCrime

एमजे कॉलेज ऑफ फार्मेसी से प्रश्नपत्र लीक, अब सीएसवीटीयू ने कार्रवाई के दिए संकेत

Share

भिलाई । छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल फार्मेसी के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का क्वेश्चन पेपर लीक हो गया है। इस मामले में रोजाना नए नए खुलासे हो रहे है। अब परीक्षा केंद्र एमजे कॉलेज ऑफ फार्मेसी से लीक हुए प्रश्नपत्र को लेकर अब सीएसवीटीयू ने कार्रवाई के संकेत दे दिए हैं। सीएसवीटीयू द्वारा बताया जा रहा है कि, एमजे फार्मेसी कॉलेज बेसिक जरूरतों के साथ परीक्षाएं कराने में भी नाकाम साबित हो रहा है। ऐसे में सीएसवीटीयू द्वारा आगामी कार्यपरिषद की बैठक में कॉलेज की संबद्धता समाप्त करने पर विचार किया जाएगा। इसकी जानकारी फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया को भी भेजेंगे।
उधर, एमजे कॉलेज प्रबंधन ने भी सीएसवीटीयू को रेस्पॉन्स दिया है, जिसमें पेपर लीक और परीक्षा के दिन की मिनट-टू-मिनट जानकारी भेजी गई है। इसके अलावा एमजे कॉलेज ने सीएसवीटीयू से एक और पत्राचार किया है। जिसमें एमजे कॉलेज द्वारा उनका परीक्षा केंद्र बंद करने का निवेदन कर दिया गया है। इसमें अधिक छात्र संख्या के साथ परीक्षा कार्य में हो रही दिक्कतें साझा की गई हैं। इसके जवाब में सीएसवीटीयू का कहना है कि, यदि एक कॉलेज परीक्षा कराने जैसी जिमेदारी नहीं ले सकता तो फिर उनको संबद्धता भी क्यों लेना चाहिए ?

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button