ChhattisgarhCrime

पूर्व CM के बेटे की याचिका पर आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

Share

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल द्वारा की गयी याचिका पर आज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी। चैतन्य बघेल ने ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए 5 अगस्त को याचिका दायर की थी, जिस पर आज जस्टिस अरविंद वर्मा की बेंच में सुनवाई होगी।
इसके पहले गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करते हुए हाईकोर्ट जाने की सलाह दी गई थी। इसके बाद चैतन्न बघेल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
दरअसल ईडी ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 18 जुलाई को भिलाई 3 स्थित बघेल निवास पर छापा मारकर चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन के दिन ही गिरफ्तार किया था। मामले में पूछताछ के लिए कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेजा था।
22 जुलाई को सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 4 अगस्त तक के लिए 14 दिन की न्यायायिक रिमांड में जेल भेज दिया था। रिमांड खत्म होने पर उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें फिर से 14 दिन की न्यायायिक रिमांड में जेल भेज दिया था। अब चैतन्य बघेल को 18 अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए हैं। ईडी के अनुसार, 2019-22 के बीच राज्य में 2100 करोड़ का घोटाला हुआ था। इसका पूरा पैसा चैतन्य ने ही मैनेज किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button