नशे में धुत युवकों ने देव प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ कर बरसाए थप्पड़

कांकेर। नशे में धुत युवकों ने प्रभु श्रीराम और भगवान हनुमान की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर उन पर थप्पड़ बरसाए। इसका वीडियो वायरल हुआ है। यह घटना कोतवाली थाने के नवागांव के ईशान वन की बताई जा रही है।
वायरल वीडियो में एक खुला बदन युवक प्रतिमाओं के साथ अभद्र व्यवहार करता दिखाई दे रहा है, अन्य युवक उसके इस कार्य में उसका साथ दे रहे थे। प्रतिमाओं को मारने के अलावा, पीछे मौजूद युवक इस घटना का वीडियो बनाते और हंसते दिखाई दे रहे हैं।
इस घटना के बाद हिंदू संगठनों में जोरदार आक्रोश है। उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई और गिरफ्तारी करने की मांग की है। संगठनों ने आरोपियों की पहचान कोण्डागांव जिले के आलोर निवासी महेश कोर्राम, शिवलाल, लोचन, संजीव मरकाम व उनके साथियों के रूप में की है।
उन्होंने कहा कि यह हरकत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है और यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो इसका गलत संदेश जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।
