ChhattisgarhCrime
दर्द से तड़पती महिला ने फर्श पर दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टर और स्टाफ गायब

सूरजपुर। प्रसव पीडा से परेशान महिला सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पहुंची और फर्श पर ही बच्चे को जन्म दिया।इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और स्टाफ अनुपस्थित थे। मामला भटगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में गर्भवती महिला प्रसव के लिए पहुंची थी। घंटों तक प्रसव पीड़ा से अस्पताल परिसर में तड़पती रही। अस्पताल में कोई डॉक्टर और स्टाफ नहीं थे । अंततः महिला ने अस्पताल परिसर के फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। इसका सबसे दुखद पहलु यह था कि डिलीवरी के बाद महिला ने स्वयं फर्श की सफाई की। इसका में एक अच्छी बात यह है कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं।

