ChhattisgarhCrime
नशेड़ियों ने किया भगवन की मूर्तियों के साथ छेड़छाड़, हिन्दुओ में आक्रोश

कांकेर। प्रदेश के कांकेर जिले में नशे में धुत युवकों का भगवानों का अपमान किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में तीन युवक भगवानों की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करते दिख रहे हैं। वहीं घटना से नाराज हिन्दू संगठनों के आक्रोश के बाद पुलिस ने युवकों की खोजबीन शुरू कर दी है।

दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के नवागांव स्थित ईशान वन में कुछ नशेड़ी भगवान की मूर्तियों के साथ आपत्तिजनक हरकत करते दिख रहे है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शर्टलेस युवक भगवान राम और हनुमान जी की प्रतिमा के साथ आपत्तिजनक हरकत करता दिख रहा है। कुछ देर बाद वह दोनों प्रतिमाओं को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे है। वहीं कुछ अन्य युवक भी इस कृत्य में शामिल हो जाते हैं। अब देखना होगा कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी कब तक कर पाती है।
