ChhattisgarhMiscellaneous
चड्डा पहनकर स्कूल पहुंचे एचएम, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बलरामपुर। वाड्रफनगर ब्लॉक के रूपपुर प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर मनमोहन सिंह शराब के नशे में चड्डा और भगवा कपड़ा पहनकर स्कूल पहुंचे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब ग्रामीणों और स्टाफ ने हेडमास्टर से पूछा कि वह शराब पीकर क्यों आए हैं, तो उन्होंने अजीबोगरीब सफाई दी। उन्होंने कहा मेरा इलाज चल रहा है, फ्रैक्चर है, डॉक्टर ने दवा के रूप में 100-200 ग्राम रोज पीने को कहा है तभी चल पाऊंगा।
वीडियो में हेडमास्टर टेबल पर दोनों पैर रखकर आराम फरमाते और फिर बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है, वह पहले भी कई बार नशे में स्कूल आ चुके हैं।
शिकायत के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने हेडमास्टर मनमोहन सिंह को अंतिम नोटिस जारी किया है। ग्रामीणों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
