CrimeNational

सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी खाई में गिरी, 3 की मौत

Share

श्रीनगर। उधमपुर जिले में सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी 200 फ़ीट गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में तीन जवानों की मौत हो गई और कई जवान घायल हो गए। यह घटना बसंतगढ़ क्षेत्र में घटी है। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचा और घायलों को रेस्क्यू कर बसंतगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें कुछ जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह घटना सुबह 10:30 बजे कदवा इलाके में हुई। उस समय जवान बसंतगढ़ से एक ऑपरेशन से लौट रहे थे। वाहन में अर्धसैनिक बल की 187वीं बटालियन सवार थी। उधमपुर, एडिशनल एसपी संदीप भट ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया और सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने X पर लिखा है, ”उधमपुर के पास एक दुर्घटना में सीआरपीएफ कर्मियों की मृत्यु से दुखी हूं। हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button