Chhattisgarh
बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे बदहाल, चीफ जस्टिस ने प्रोजेक्ट मैनेजर को भेजा नोटिस

बिलासपुर। बिलासपुर से रायपुर जाने वाली नेशनल हाईवे का हाल बेहाल है जिसे ध्यान में रखते हुए बीते दिन एक एहम फैसला लिया गया। नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट मैनेजर ने कोर्ट के आदेशानुसार सड़क के रास्ते से होते हुए व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित हुए। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने मैनेजर को 3 सप्ताह में शपथपत्र में यह बताने का आदेश दिया, कि नेशनल हाईवे में सुधार कब तक करेंगे। दरअसल सोमवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने नेशनल हाइवे की खराब सड़कों की मरम्मत नहीं किए जाने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया की थी। चीफ जस्टिस ने नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट मैनेजर को नोटिस जारी कर इसी सड़क मार्ग से होते हुए कोर्ट में तलब किया था।
