ChhattisgarhCrime

बैंक ने की 10 लाख की ठगी, हार्टअटैक से एक की मौत

Share

डोंगरगढ़। राजनांदगाव जिले में स्थित डोंगरगढ़ के एक्सिस बैंक ब्रांच के द्वारा शहर वासियों को 3 वर्षों के अंदर अत्यधिक चूना लगाया गया। इस तरह सैकड़ों ग्राहक के उम्मीद की किरणे अब डूबते हुए दिखाई दे रही है। उनके साथ हुई ठगी के चलते अब ग्राहक मानसिक रूप से तनाव ग्रसित दिखाई पड़ रहें है। घटना इसी के इर्द-गिर्द देखा जा रहा है। बताया जाता है कि सोमवार रात 10 बजे टिकरापारा में रहने वाला शेख अयूब खान पेशे से मटेरियल सप्लायर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
जानकारी के मुताबिक शेख अयूब खान भी एक्सिस बैंक के उन 43 ग्राहकों में से एक थे। जिनके द्वारा अपनी मेहनत की कमाई को बैंक में पुरे विश्वास के साथ रखा गया था ताकि आने वाले समय में उनको पैसों से जुडी किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। उनके करीबी दोस्तों से मिली जानकारी के अनुसार वे भी अपने साथ हुए ठगी के कारण काफी परेशान थे। उनके भी करीब 9 से 10 लाख रुपए एक्सिस बैंक में डूब गए। इस फ्रॉड की शिकायत उनके द्वारा खुद ही बैंक के मैनेजर के पास की गई थी। परंतु बैंक के द्वारा लगातार जांच का हवाला देकर बैंक अपने जिम्मेदारियां से पीछे हटते हुए देखा जा रहा था। जिसके कारण वे भी काफी ज्यादा परेशान थे।
वहीं देखा जाये तो बैंक का एक अकेला कर्मचारी इतनी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे सकता। इसके पीछे लोन डिपार्टमेंट के कई अन्य अधिकारियों की भी मिली भगत हो सकती है। क्योंकि बैंक के पास लगातार इस मामले में शिकायतें बढ़ रही हैं। जिससे यह फ्राड कई करोड़ रुपए में देखा जा सकता है। अब तक बैंक एक ओर जहां 43 लोगों के ढाई करोड रुपए गबन होने की पुष्टिकर पुलिस थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज करा चुका है। वहीं सूत्रों की माने तो यह रकम 10 करोड़ रुपए से भी अधिक हों चुकी है। लेकिन बैंक अब इस मामले को शांत करने में लगा हुआ है।
बताया जाता है कि इस घोटाले में ज्यादातर सीनियर सिटीजन लोग पीड़ित हैं। बड़े व्यापारी जो इस घटना के शिकार हुए वह इनकम टैक्स के डर से चुप बैठ गए हैं, पेंशन संगठन के द्वारा जो सदस्य पीड़ित है अपनी पीड़ा किसी को बता नहीं पा रहे। पंचायत के सचिव एक समय में जिन्होंने आंख बंद करके एक्सिस बैंक पर भरोसा किया। आज वे खुद अपने सैलरी खातों में हुई धोखाधड़ी के कारण बैंक के चक्कर काटने मजबूर हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button