यूरिया-डीएपी की कृत्रिम कमी को लेकर किसान संघ ने घेरा कृषि विभाग

राजनांदगांव। जिले में चल रही खाद-बीज की कालाबाजारी रूकने का नाम नहीं ले रही। जानकारी के मुताबिक एक तरफ सहकारी सोसाइटियों में डीएपी और यूरिया खाद नहीं मिल रही। वहीं दूसरी तरफ निजी कृषि केंद्र संचालकों के पास अत्यधिक मात्रा में स्टाक पड़ा हुआ है। इस मामले को लेकर जिला किसान संघ मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचे।
यूरिया-डीएपी की कृत्रिम कमी को लेकर किसान संघ ने बीते दिन कृषि विभाग का घेराव किया। पदाधिकारियों ने मामले को रखा, तो अफसरों ने कृषि केंद्र के संचालकों का बचाव करते हुए कहीं पर भी खाद नहीं होने की बात कही, तो किसान संघ के पदाधिकारी गोदामों में चलकर दिखाने की बात कही। इसके बाद जमाखोरी और खाद को महंगे दाम में बेचे जाने का खुलासा हुआ है।
यूरिया और डीएपी खाद की शुरुआत से ही जिले में किल्लत बनी हुई है। वहीं निजी दुकानों में पर्याप्त स्टाक मौजूद है। दुकान संचालक इसका बखूबी फायदा उठा रहे हैं। किसानों को खाद को दो से तीन गुणा अधिक दाम में बेच रहे हैं। इसके अलावा किसानों को यूरिया-डीएपी देने के एवज में अन्य खाद को बेवजह पकड़ाया जा रहा है।
