ChhattisgarhCrime

एक करोड़ की हेरोइन के साथ 9 लोग पकड़ाए

Share

रायपुर। पुलिस ने आज अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। टिकरापारा थाना क्षेत्र में स्थित कमल विहार के एक मकान में दबिश देकर पुलिस ने पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई 1 करोड़ की 412 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस मामले में पंजाब के कुख्यात ड्रग सप्लायर लवजीत सिंह उर्फ बंटी सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते हेरोइन प्रदेश पहुँच रही । इस पर गंभीरता काम करते हुए पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई। क्राइम ब्रांच एएसपी संदीप मित्तल की अगुवाई में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जाँच में पता चला कि मुख्य आरोपी लवजीत सिंह पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाकर भारत में डिस्ट्रीब्यूट करता था।इसके लिए हाई टेक तरीकों का इस्तेमाल करता था।
3 अगस्त को पुलिस की स्पेशल टीम ने कमल विहार सेक्टर-4 स्थित एक मकान पर छापा मारा, जहां से लवजीत सिंह, सुवित श्रीवास्तव और अश्वन चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इन तीनों ने पूरे नेटवर्क का खुलासा किया, जिसके बाद अन्य 6 आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियो में लवजीत सिंह उर्फ बंटी – पंजाब के गुरदासपुर का निवासी, नेटवर्क का मुख्य सप्लायर, सुवित श्रीवास्तव – रायपुर में स्थानीय सरगना, मकान को सप्लाई हब बनाया था, अश्वन चंद्रवंशी – कमल विहार स्थित मकान में सहयोगी, अन्य सदस्य लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला, राजविंदर सिंह उर्फ राजू आदि शामिल हैं ।
आरोपियों के कब्जे से 412.87 ग्राम हेरोइन कीमत ₹1 करोड़, कई मोबाइल फोन, कार CG 04 QH 7491, तौल मशीन, हेरोइन पीने में उपयोगी सामग्री, एटीएम कार्ड, चेकबुक समेत कई सबूत जब्त किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी), 29 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। शुरूआती जाँच में करोड़ों के लेन-देन और अंतरराष्ट्रीय लिंक सामने आए हैं, जिनके आधार पर आगे की गिरफ्तारी और जांच जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button