ChhattisgarhCrime
शराब दुकानों से ही शराब की कालाबाज़ारी

रायपुर। राज्य में आबकारी विभाग ने एक व्यक्ति को एक बार में केवल एक बोतल शराब बेचे जाने का नियम है। लेकिन अब इस नियम को शराब दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी ही तोड़ रहे हैं। शराब दुकानों से खुले आम इन दिनों कालाबाजारी की जा रही है। यह हाल शहर के सारे शराब दुकानों की है। पूरी पेटी लेने पर दुकान से मिल जाती है केवल इतना ही नहीं वरन कुछ कर्मचारी घर तक भी पंहुचा देने को तैयार रहते हैं । इस सम्बन्ध में
आबकारी आयुक्त राजेश शर्मा ने कहा कि दुकानों में पहले से ही निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। इसके बावजूद अवैधानिक बिक्री की जा रही है तो गलत है। आप जानकारी उपलब्ध करवाइए, कार्रवाई की जाएगी।
