अब केवल सौ यूनिट खपत वालों को ही मिलेगी बिजली बिल हाफ का लाभ

रायपुर। प्रदेश सरकार धीरे धीरे पूर्ववर्ती सरकार द्वारा शुरू किये गए सारी योजनाओं को ख़त्म या बंद करने की शुरुआत तो सरकार बनते ही कर दिया था। इसमें एक और कड़ी हाफ बिजली बिल योजना भी जुड गया है। इसे आधे से भी आधा कर दिया है। इस योजना का लाभ अब सिर्फ 100 यूनिट तक की खपत वालों को ही मिलेगा। राज्य सरकार ने सम्बन्ध में व्यापक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है । राज्य में हाफ बिजली योजना राज्य के उपभोक्ताओं को बिजली बिल में दी जानी वाली एक बड़ी राहत है। इस योजना के तहत अभी तक 400 यूनिट तक खपत में कुल बिल आधा देना पड़ता था। इस योजना में सरकार ने एक संशोधन कर दिया है। अब उपभोक्ताओं को हाफ बिजली बिल योजना का लाभ 100 यूनिट तक की खपत पर ही मिलेगा।
ऊर्जा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अब तक इस योजना के अंतर्गत 400 यूनिट तक की मासिक खपत पर बिजली बिल की कुल देय राशि में 50% की रियायत दी जाती थी। नए आदेश में इसे संशोधित कर 100 यूनिट तक सीमित कर दिया गया है।
इस नए नियम के तहत अब योजना का लाभ केवल उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनकी मासिक खपत अधिकतम 100 यूनिट है। इस तरह से किसी माह उपभोक्ता की खपत 100 यूनिट से अधिक होती है, तो उस माह योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके लिए भी उपभोक्ता के बिजली बिल 6 माह से अधिक बकाया नहीं होने चाहिए।
