ChhattisgarhCrime

फ़ोन पर तलाक देकर की दूसरी शादी

Share

कांकेर। कांकेर में पहली बार तीन तलाक का आपराधिक मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों और मुस्लिम समाज ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। गरियाबंद निवासी इरफान वारसी ने मोबाइल पर अपनी पत्नी को तीन बार “तलाक” कहकर सम्बन्ध ख़त्म कर दूसरा विवाह कर लिया।

पीड़िता के भाई गफ्फार मेमन ने बताया कि उनकी बहन का विवाह 9 मार्च 2017 को गरियाबंद निवासी इरफान वारसी के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था। शादी के बाद से ही पति, सास और ननदों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण अपने मायके में रह रही थी। इसी बीच पति ने दूसरी शादी कर ली और मोबाइल पर पीड़िता से तलाक ले लिया था। इस बारे में कांकेर एसडीओपी मोहाशिन खान ने बताया कि पीड़ित महिला, परिजनों और मुस्लिम समाज ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button