प्लास्टिक से बनी सड़क पहली बारिश में ही हुई ख़राब

जगदलपुर। प्लास्टिक से बनी कालागुड़ा-क़ावापाल सड़क पहली ही बारिश में ख़राब हो गई। इसे टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल बताया गया था।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5.5 किलोमीटर लंबी सड़क जून 2025 में तैयार हुई थी। इस पर 96.49 लाख रुपये खर्च आए थे। सड़क निर्माण में 500 किलो प्लास्टिक वेस्ट का उपयोग किया गया था। इसे मॉडल प्रोजेक्ट के रूप में प्रचार किया गया था। मात्र एक महीने के भीतर ही सड़क की परतें उखड़ने लगीं और जगह-जगह गड्ढे दिखाई देने लगे। ग्रामीणों ने इसके निर्माण के दौरान ही घटिया सामग्री और लापरवाही की शिकायतें की थीं। लेकिन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब पहली ही बारिश में सड़क ख़राब हो गई। इस पर उनका गुस्सा फूट पड़ा है।
इस मामले पर पीएमजीएसवाई के एसडीओ अनिल सहारे ने कहा कि सड़क की स्थिति की जानकारी उन्हें भी मिली है। जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। निर्माण एजेंसी से जवाब तलब किया जा रहा है और दोषियों पर कार्रवाई होगी।
