ChhattisgarhCrime

पेंड्रा जनपद सीईओ वित्तीय अनियमितता के दोषी, दस दिनों बाद भी कार्रवाई नहीं

Share

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। पेण्ड्रा सीईओ डॉ. संजय शर्मा ने नियमों के खिलाफ 24 लाख से अधिक की राशि शासन के पक्ष में न जमा कर इस राशि का आहरण सीईओ जनपद पंचायत पेण्ड्रा और करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत पेण्ड्रा के नाम से हस्ताक्षर से कर निकाल लिया। जबकि यह खाता बीआरसीसी पेण्ड्रा और सीईओ जनपद पंचायत पेण्ड्रा के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित होता है। इसकी शिकायत विकासखंड स्त्रोत समन्वयक ने कलेक्टर से की थी। कलेक्टर से की गई थी। इसकी जाँच के बाद उन्हें दोषी पाया गया था। रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने पूर्व सीईओ संजय शर्मा को निलंबित करने की अनुशंसा कर बिलासपुर संभाग आयुक्त को कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा था । दस दिनों के बाद भी अधिकारी का निलंबन नहीं हो पाया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button