Chhattisgarh

दो नाबालिग हुए लापता, घर से निकले मगर लौटे नहीं

Share

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्थित बिलासपुर जिले में दो नाबालिग अचानक लापता हो गई हैं। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। एक बच्ची की उम्र 9 वर्ष और एक बच्ची की उम्र 11 वर्ष है। देर रात जाँच पड़ताल करने के बाद भी कुछ पता नहीं लगने पर परिजनों ने पुलिस थाने में अपहरण का केस दर्ज करा दिया । फ़िलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है, मामला बिलासपुर स्थित बिल्हा थाना क्षेत्र के वार्ड 9 का है, जहां रहने वाली दो मासूम बच्चियां अचानक लापता हो गई। 9 साल की बालिका चौथी क्लास के बाद से पढ़ाई छोड़ चुकी है। बीते दिन बच्ची भाई को छोड़ने के लिए स्कूल गई हुई थी। इस दौरान उनके साथ लड़के के 11 साल की बड़ी बहन भी थी। शाम तक दोनों घर वापस नहीं लौटी।
खेती कर परिवार चलाने वाले परिजनों ने घर में आते ही देखा, तो दोनों घर पर नहीं थी। उन्होंने पड़ोसियों से पूछताछ की, शाम तक उनका पता नहीं चला, तो बिल्हा थाने में शिकायत की। पुलिस बच्चियों की फोटो व सीसीटीवी कैमरे का भी फुटेज से उनकी तलाश में जुटी है। एक ही परिवार से दो बालिकाओं के गायब होने से परिजन व आसपास के लोगों में अनहोनी की आशंका है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button