दिल्ली से लौटे सीएम साय, बोले- मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा

रायपुर। प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे से राजधानी रायपुर लौटे। उन्होंने मीडिया से चर्चा करे हुए कहा कि दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं से मुलाकात हुई है। तीन दिवसीय दौरे के बीच छत्तीसगढ़ सदन में छत्तीसगढ़ के सांसदों को भोज दिया। केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निवास में भी भोज पर शामिल हुए।
बता दें कि 30 जुलाई से 1 अगस्त तक सीएम साय का दिल्ली से व्यस्ततम और व्यापक दौरा रहा। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री साय का संसद भवन भी जाना हुआ। जहां उन्होंने अपने कई पुराने साथियों से मुलाकात की।
केंद्रीय सत्ता और संगठन के नेताओं से मुलाकातों में छत्तीसगढ़ का विजन अंजोर@2047 का विषय तो रहा ही, साथ रजंती वर्ष में आयोजित होने 6 महीने तक के कार्यक्रम और राज्योत्सव भी रहा और सबसे अहम रहा मंत्रिमंडल विस्तार, जो बार-बार छत्तीसगढ़ में होते-होते टल जा रहा है।
