ChhattisgarhCrimeUncategorized
नन मामला : दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित

दुर्ग। गिरफ्तार ननों के मामले में बिलासपुर में NIA कोर्ट में मामले की सुनवाई पूरी हो गई है। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। बिलासपुर NIA कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई है। पीड़ित पक्ष की बेल एप्लिकेशन पर आज ही निर्णय आ सकता है।
गौरतलब है कि बीते दिनों दुर्ग स्टेशन से दो ननों और एक युवक की गिरफ्तारी हुई थी। ह्यूमन ट्रैफिकिंग के आरोप में इनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद से ही आरोपी पक्ष ने जिला एवं सत्र न्यायालय में जमानत याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी थी कि यह उनके क्षेत्राधिकार में नहीं आता है, यह मामला एनआईए का है जिसके बाद पीड़ित पक्ष को एनआईए की कोर्ट में याचिका दाखिल करने कहा गया था।
