जमीन रजिस्ट्री करने का झांसा देकर 17 लाख की धोखाधड़ी

राजनांदगांव। जमीन का सौदा कर रजिस्ट्री करने का झांसा देकर 17 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला आया है। इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम सांकरा बालाजी ड्रीम सिटी में प्लॉट विक्रय हो रहा था। इसकी खरीदी के लिए आरोपी पी. विजय कुमार से संपर्क किया। आरोपी के माध्यम से बालाजी ड्रीम सिटी टेडे़सरा में आवासीय प्लॉट ब्लॉक ए- प्लॉट नंबर 72 रकबा 2256.28 वर्ग फ़ीट को बेचने 15 लाख 56 हजार 819 रुपए में सौदा कर बयाना व अन्य खर्च के लिए आरोपी पी विजय कुमार को 11 लाख 27 हजार व बालाजी ड्रीम सिटी टेड़ेसरा के प्लॉट नंबर 154, 155 को कुल 13 लाख 69 हजार 588 रूपए में सौदाकर बयाना व अन्य खर्च के लिए कुल 5 लाख 71 हजार 100 दिया गया।
रकम लेने के बाद आरोपी पी विजय कुमार द्वारा प्रार्थियों को प्लॉट का रजिस्ट्री कराने के नाम पर छल पूर्वक विक्रय पत्र तैयार किया गया। मुख्तयारनामा भी तैयार करवा लिया गया। आरोपी ने सभी मूल दस्तावेज अपने पास रख लिया। पुलिस आरोपी पी विजय कुमार को धारा 420, 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
